Entertainment

मलयाली एक्ट्रेस सोनिया मल्हार के साथ हुई थी छेड़छाड़:यंग एक्टर ने गलत तरीके से छुआ था, बाद में माफी मांगी; अब दोनों दोस्त हैं

Share News

मलयाली एक्ट्रेस सोनिया मल्हार ने बताया कि 2013 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। एक यंग एक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। हालांकि सोनिया ने एक्टर का नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे दोनों अब अच्छे दोस्त हैं और वे एक्टर की छवि को धूमिल नहीं करना चाहती हैं। सोनिया ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई थी, जब वे फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं। वे फिल्म थोडुपुझा की शूटिंग कर रही थीं। शॉट देने के बाद वे बाथरुम गई थीं। जैसे वे वहां से लौट रही थीं, तभी उस एक्टर ने उन्हें पकड़ लिया। इस फिल्म की शूटिंग गोदाम जैसी जगह पर हो रही थी, जिस वजह से सोनिया और ज्यादा डर गई थीं। सोनिया बोलीं- वह मुझे प्रपोज करने की कोशिश कर रहा था सोनिया ने आगे बताया कि एक्टर के इस एक्शन वे बहुत डर गई थीं और रोने लगी थीं। उन्होंने कहा, ‘जब उसने मेरी हालत देखी तो उसने तुरंत माफी मांग ली। जब मैंने उससे इस हरकत पर सवाल किया तब उसने कहा कि उसे मेरा नेचर बहुत पसंद आया था। वह जैसे मुझे प्रपोज करने की कोशिश कर रहा हो। मैंने उसे धक्का देकर खुद से दूर किया था।’ सोनिया ने उस फिल्म की शूटिंग 3-4 दिन में पूरी कर ली थी। लेकिन इस भयानक घटना को भूलने में उन्हें लंबा वक्त लगा। परिवार की जिम्मेदारियों के चलते फिल्मों में काम करना पड़ा जब सोनिया ने इस घटना का जिक्र पति के साथ किया था, तब उन्हें दोबारा एक्टिंग करियर पर विचार करने के लिए कहा गया। सोनिया ने भी इस बात को स्वीकारा था कि बिना किसी मजबूत कनेक्शन के इंडस्ट्री में सर्वाइव करना मुश्किल होता है। हालांकि परिवार की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। सोनिया ने हेमा समिति की रिपोर्ट पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनके साथ दूसरी कोई छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई थी। उनके साथ दूसरे किसी भी एक्टर ने बदसलूकी नहीं की थी। सभी के साथ उन्हें अच्छे टर्म रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *