Entertainment

मलयालम एक्टर श्रीनाथ भासी हिट एंड रन केस में अरेस्ट:बाद में जमानत पर रिहा हुए; ड्रग्स केस में भी नाम सामने आ चुका है

Share News

मलयालम एक्टर श्रीनाथ भासी को मंगलवार को पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर जिस कार से वे ट्रैवल कर रहे थे, वह एक बाइक से टकरा गई थी। एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने हुई घटना के बाद एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मिली जानकारी के मुताबिक, कार की चपेट में आने से पीड़ित को चोट भी लग गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बिना डिटेल जानकारी दिए बताया कि विटनेस के बयान पर सोमवार को श्रीनाथ की गिरफ्तारी की गई। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। वहीं हिट एंड रन केस के कारण एक महीने के लिए श्रीनाथ का ड्राइविंग लाइसेंस बैन कर दिया गया है। ड्रग्स केस में भी नाम शामिल हुआ था यह पहली बार नहीं है कि श्रीनाथ का नाम कानूनी मामलों में सामने आया है। इससे पहले केरल पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर ओम प्रकाश से जुड़े नारकोटिक्स केस में श्रीनाथ से भी पूछताछ की थी। हालांकि पर्याप्त सबूत न मिलने पर उन पर कोई केस नहीं बना था। वहीं, प्रकाश और उसके साथियों को कोच्चि में डीजे पार्टियों में कोकीन बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। श्रीनाथ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल में मंजुम्मेल बॉयज में अपने रोल के लिए बहुत पॉपुलैरिटी मिली। यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *