Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

मलयालम एक्टर निविन पॉली पर रेप का केस दर्ज:महिला बोली- दुबई में उनका शोषण किया गया, निविन बोले- यह पूरी तरह से झूठ है

Share News

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही मलयालम एक्टर निविन पॉली पर मंगलवार को यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। 40 साल की महिला ने केरल के एर्नाकुलम स्थित ओन्नुकल पुलिस थाने में निविन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आरोपियों में श्रेया नाम की महिला भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रोड्यूसर एके सुनील, बीनू, बशीर, कुट्टन और निविन पॉली का नाम है। निविन मामले में छठे आरोपी हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि एक्टर ने दुबई में उनके साथ दुष्कर्म किया था। एक्टर निविन ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ बताया है। महिला ने कहा- नवंबर 2023 की घटना है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला पहली बार आरोपी श्रेया के संपर्क में आई थीं। श्रेया ने यूरोप में महिला को केयरगिवर की नौकरी ऑफर की थी। जब महिला ने ये नौकरी नहीं की, तो श्रेया ने उससे पैसे वापस मांग लिए। इसके कुछ दिन बाद आरोपी श्रेया ने महिला को एक फिल्म का ऑफर दिया। इसी दौरान उन्हें ड्रग्स दिए गए और फिर उनका यौन शोषण किया गया। महिला का कहना है कि छह आरोपियों ने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ कुछ न कुछ किया है। ये सारे मामले नवंबर 2023 में दुबई में हुए थे। एक्टर बोले- शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि केस करेंगे
एक्टर निविन ने मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बारे में एक झूठी खबर है पता चली है, जिसमें मुझ पर शोषण करने का आरोप लगाया गया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये एकदम झूठ है। मैं इन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए पूरी कोशिश करने वाला हूं। इसके बाद निविन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे। एक्टर सिद्दीकी पर भी दुष्कर्म का आरोप, राज्य फिल्म पुरस्कार जीत चुके
एक मलयाली एक्ट्रेस ने एक्टर सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। 300 मलयालम फिल्मों में काम कर चुके सिद्दीकी फिल्म सासनेहम सुमित्रा के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। दूसरी ओर, एक और एक्ट्रेस ने नंदनम जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म का निर्देशन करने वाले रंजीत पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्होंने केरल चित्रकला अकादमी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्ट्रेस के अनुसार पालेरी मानिक्यम फिल्म के निर्माण के दौरान रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। 19 अगस्त को हेमा कमेटी की रिपोर्ट आई, 27 अगस्त को AMMA भंग मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। 2017 में एक मलयाली एक्ट्रेस ने एक्टर दिलीप समेत 7 लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में मलयाली सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति जांचने के लिए CM पिनाराई विजयन ने केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में हेमा कमेटी का गठन किया था। दिसंबर 2019 में 233 पन्नों की यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई। सरकार ने पांच साल बाद 19 अगस्त, 2024 को यह रिपोर्ट सार्वजनिक की। रिपोर्ट में AMMA के सदस्यों पर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे। इसके बाद 27 अगस्त 2024 को AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को 27 अगस्त को भंग कर दिया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी हेमा कमेटी की पूरी रिपोर्ट
31 अगस्त को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी कि आयोग ने पूरी हेमा कमेटी रिपोर्ट हासिल करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। आयोग ने यह भी कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वो इससे जुड़े अधिकारियों से चर्चा करके महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। ये खबर भी पढ़ें … मलयालम सिनेमा में औरतों के शोषण के 17 तरीके, हेमा कमेटी की रिपोर्ट- सेक्शुअल डिमांड पूरी नहीं की तो टॉर्चर, टॉयलेट जाने पर भी रोक फरवरी 2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के साथ चलती कार में सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ। इस घटना के पीछे एक्टर दिलीप का नाम सामने आया, जिसके बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर कई लोगों ने आवाज उठानी शुरू की। इस घटना के बाद सरकार ने हेमा कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने दिसंबर 2019 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी, जो 5 साल बाद अब सामने आई है। पूरी खबर पढ़ें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *