Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Technology

मर्सिडीज-AMG G63 का कलेक्टर एडिशन आज लॉन्च होगा:SUV 4.5 सेकेंड में 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है, रेंज रोवर से मुकाबला

Share News

मर्सिडीज-बेंज इंडिया आज (12 जून) भारतीय बाजार में अपनी पापुलर एसयूवी AMG G63 का कलेक्टर एडिशन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि इस कलेक्टर एडिशन को मर्सिडीज-बेंज इंडिया और मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया के ग्रुप ने मिलकर खास तौर पर भारत के लिए डेवलप किया है। ये रेंज रोवर को टक्कर देगी। मर्सिडीज-AMG G63 की सिर्फ कुछ ही यूनिट्स बेची जाएगी, इसलिए इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। SUV का फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 3.60 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। कंपनी का दावा है कि SUV सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है।
परफॉर्मेंस : माइल्ड हाइब्रिड इंजन और एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन
AMG G63 के स्पेशल एडिशन में मैकेनिकली बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलेगा, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नीक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 576hp की मैक्सिमम पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सीलरेशन के दौरान 20hp का अतिरिक्त बूस्ट भी अवेलबल है। ट्रांसमिशन की बात करें तो ये इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये SUV ब्रांड के 4 मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है जो चारों व्हील पर पावर सप्लाई करता है। इसमें नया ‘रेस स्टार्ट’ फंक्शन भी मिलता है। इससे कार 4.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 220kmph है। खास बात ये है कि G63 में पहली बार लॉन्च कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसके अलावा कार AMG एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन से लैस है। इस सस्पेंशन सिस्टम में एक्टिव हाइड्रोलिक रोल स्टेब्लाइजेशन और एडजस्टेबल डंपिंग शामिल है। इससे हर तरह के सरफेस पर कार स्मूथ परफॉर्मेंस देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *