Monday, January 20, 2025
Latest:
Business

मर्सिडीज ने G-वैगन-580 इलेक्ट्रिक SUV शोकेस की:यह कार एक ही जगह पर खड़े-खड़े 360 डिग्री घूम सकती है, कीमत 3 करोड़ रुपए

Share News

मर्सिडीज बेंज ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी G-वैगन 580 इलेक्ट्रिक SUV शोकेस की है। यह कार एक ही जगह पर खड़े-खड़े 360 डिग्री घूम सकती है। हाल ही में G-वैगन 580 EV को भारत में 3 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया था। G-वैगन 580 में कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। साथ ही बड़ी बैटरी और 4 इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। इस कार में 117 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 420 KM की रेंज दे सकती है। साथ ही बड़ी बैटरी पैक आधे घंटे में लगभग 80% चार्ज हो सकती है। इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो 1,164 Nm का टॉर्क और 587 hp की पावर जनरेट करती है। यह EV सिर्फ 4.7 सेकंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेगी। इस कार की वाटर वेडिंग कैपेसिटी 850 MM की है। साथ ही गाड़ी में जी-टर्न, जी-स्टीयरिंग और ऑफ-रोड क्रॉल जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, एयरबैग, एंबियंट लाइट और फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर भी दिया गया है। देखें वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *