मर्दों से ज्यादा हॉट शावर को क्यों पसंद करती हैं महिलाएं, जानते हैं इसका कारण
Why Do Women Prefer Hotter Shower: फिलहाल सर्दी का मौसम है और सर्दी वाले प्रदेश में हर कोई गर्म पानी से ही नहाना चाहते हैं. शहरों में तो लगभग सभी लोग गर्म पानी से नहाते हैं. शहरी भाषा में नहाने को शावर लेना कहा जाता है. इसलिए जब आप गर्म पानी से नहाते हैं तो आमतौर पर लोग इसे हॉट शावर कहते हैं. कोई गुनगुने पानी में नहाना चाहता है तो कोई थोड़ा ज्यादा गर्म पानी में नहाना चाहता है. लेकिन अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा मर्दो के मुकाबले महिलाएं ज्यादा हॉट शावर लेना पसंद करती हैं. उन्हें ज्यादा गर्म पानी में नहाना ज्यादा अच्छा लगता है. जानते हैं ऐसा क्यों, आइए जानते हैं इसके बारे में.