मर्दों की खास औषधि है यह फ्री की बेल, नपुंसकता दूर करने में प्रभावी!
Cuscuta Benefits for health: आयुर्वेद में तमाम ऐसी चीजों का जिक्र है, जो सेहत के लिए फायदेमंद मानी गई हैं. अमरबेल या ‘अमृत फल’ इनमें से एक है. यह बेल अक्सर पेड़ों पर अपना जाल फैलाए देखी जाती है. अयुर्वेद सदियों से अमरबेल का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जा रहा है. इसके इस्तेमाल से मोटापा, मधुमेह, संक्रमण, एसिडिटी, कब्ज आदि में राहत मिल सकती है. इसके अलावा, यह पुरुषों की नपुंसकता को भी दूर करने की क्षमता रखता है. आइए जानते हैं इसके कई और लाभ के बारे में-