International

मर्डर केस में नहीं पकड़ा गया अनमोल:फर्जी कागजों के साथ अमेरिका में घुसते हुए गिरफ्तार; सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी

Share News

गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को फर्जी कागजों के साथ अमेरिका में घुसने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पहले मीडिया रिपोर्ट में यह बाद सामने आयी थी कि उसे बाबा सिद्दकी मर्डर केस मामले में गिरफ्तार किया गया है। बाद में जानकारी मिली कि उसे भारत में चल रहे आपराधिक मामलों को लेकर गिरफ्तार नहीं किया गया। अनमोल 14 नवंबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट की राजधानी सैक्रामेंटो में गिरफ्तार हुआ था। वह फर्जी कागजों के साथ अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था। अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों को अनमोल पर शक हुआ। जांच करने पर उन्हें पता चला कि उसके कागज फर्जी थे। इसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने उसे हिरासत में ले लिया। अभी अनमोल को आयोवा राज्य के पोट्टावाटामी काउंटी जेल में रखा गया है। अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है। भारत लाने की कोशिशें जारीं, NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल की गिरफ्तारी के बाद NIA, अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के संपर्क में है। NIA कोशिश कर रही हैं कि अनमोल को अदालती प्रक्रिया के बिना जल्द से जल्द भारत को सौंप दिया जाए। भारत ने पहले ही अमेरिका को अनमोल के अपराधों की जानकारी देकर उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा था। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। अनमोल का नाम NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। साल 2012 में दर्ज हुआ था अनमोल पर पहला मामला लॉरेंस गैंग में भाणु के नाम से जाने जाने वाले अनमोल पर साल 2012 में पहली बार पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 आते-आते अनमोल पर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए थे। इस वक्त अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं। ………………………………………….. लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… कॉर्पोरेट कंपनी की तरह गैंग चला रहा लॉरेंस, जेल हेडक्वार्टर:इंटरव्यू से गैंगस्टर की भर्ती, सैलरी-इंसेंटिव और पकड़े जाने पर फैमिली को पेंशन लॉरेंस गैंग में भर्ती और कामकाज का तरीका बिल्कुल किसी कॉर्पोरेट हाउस की तरह है। UP STF से जुड़े एक सोर्स ने दैनिक भास्कर को बताया कि जेल ही लॉरेंस का हेडक्वार्टर है। वहीं से पूरा गैंग ऑपरेट होता है। गैंग मेंबर्स को सैलरी और इंसेंटिव तो मिलता ही है, पकड़े जाने या मारे जाने पर फैमिली को पेंशन भी दी जाती है। लॉरेंस गैंग कैसे चलता है, गुर्गों की भर्तियां कैसे होती हैं और क्या हैं गैंग के नियम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *