मयंक यादव ने नेट्स में बहाया पसीना:निकोलस पूरन ने लगाई बड़ी हिट्स, जस्टिन लैंगर ने पिच का लिया जायजा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच एक दिन पहले दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की है। LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव काफी देर तक नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए। पहले उन्होंने आयुष बडोनी को बॉलिंग की। इसके बाद निकोलस पूरन को वह बॉलिंग करते हुए नजर आए। मयंक की गेंदों पर निकोलस पूरन बड़ी हिट्स लगाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मयंक की गेंद पर अच्छी उछाल देखने को मिली। इकाना में प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें देखें… लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में होने वाला मैच लाल मिट्टी के पिच पर खेला जाएगा। इसके पहले इस सत्र में चार मैच LSG इकाना ने खेल चुकी है। इसमें काली मिट्टी के पिच पर खेले गए मैच में टीम को जीत मिली है। जबकि अन्य मैचों में टीम हारी है। इकाना में इस सत्र का पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब ने LSG से आठ विकेट से जीता। 4 अप्रैल को दूसरा मैच LSG ने मुंबई से जीता। तीसरा मैच LSG ने 12 अप्रैल को गुजरात जायंट्स से 6 विकेट से जीता। चौथे मैच में 14 अप्रैल को CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया। जस्टिन लैंगर ने पिच का लिया जायजा प्रैक्टिस मैच के दौरान LSG के कोच जस्टिन लैंगर पिच का निरीक्षण करते हुए नजर आए। आज का मैच लाल मिट्टी के पिच पर खेला जाएगा। इस दौरान जस्टिन लैंगर पिच क्यूरेटर से बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं, LSG के कप्तान ऋषभ पंत और मेंटोर जहीर खान काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए। शार्दुल ठाकुर और आवेश खान प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग करते रहे। DC के कप्तान अक्षर पटेल और बल्लेबाज केएल भी प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते हुए नजर आए।