‘ममता’ ये तूने क्या किया?: बाइक से बेटा लूटता था चेन, मां सुनार के दुकान पर बेचती थी; डेढ माह बाद ऐसे लगे हाथ
Share News
आम तौर पर मां-पिता अपने बच्चों को अपराध से दूर रखते हैं। लेकिन कुछ अपवाद भी देखने को मिल जाते हैं। सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एक शातिर चेन लुटेरे को पकड़ा है जिसके अपराध में उसकी मां सहयोगी बनी हुई थी।