मनु भाकर के नानी-मामा की मौत का CCTV फुटेज:ओवरस्पीड कार ने स्कूटी में टक्कर मारी; दोनों हवा में उछले, मौके पर जान गई
ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास ओवरस्पीड कार ने पीछे से आकर स्कूटी में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार मनु की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर हवा में उछलकर दूर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी थोड़ी बेकाबू हो गई और फिसलते हुए कुछ दूरी पर जाकर रुकी और फिर पलट गई। इसके बाद ड्राइवर उसमें से निकलकर भाग गया। मनु के मामा हरियाणा के चरखी दादरी निवासी युद्धवीर के बेटे की शिकायत पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। एक व्यक्ति ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि यह गाड़ी एक जिला परिषद चेयरमैन के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है। घर से 150 मीटर दूरी पर हुआ हादसा
यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ था। मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उनके साथ उनकी मां सवार थी। घर से 150 मीटर दूर ही ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार शाम मां-बेटे के शव कलाली गांव में पहुंचे थे। जहां मनु भाकर अपनी मां और अन्य परिजन को संभालते हुए दिखीं थीं। इसके बाद गांव के श्मशान घाट में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मनु का नानी से था खास लगाव, चूरमा खिलाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई
मनु भाकर से नानी सावित्री देवी का खास लगाव था। इसकी बड़ी वजह मनु के परिवार की इकलौती बेटी होना और खेल में बड़े मुकाम हासिल करना था। जब भी मनु खेल में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करतीं तो उनकी नानी बेहद खुश होती थीं। मनु के गांव से कहीं ज्यादा जश्न उनके ननिहाल में मनाया जाता है। उन्होंने मनु को खेल का सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न मिलने पर उसका मनपसंद चूरमा खिलाने का वादा किया था, लेकिन उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई। हरियाणा रोडवेज में थे युद्धवीर
मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में बतौर ड्राइवर काम करते थे। उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर थी। घटना के दिन स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। उसी दौरान उनकी मां भी स्कूटी पर उनके साथ थी, जिसे उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल के पास अपने भाई के मकान पर छोड़ना था, लेकिन महेंद्रगढ़ चौक के समीप सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। पेरिस ओलिंपिक में मनु ने जीते 2 मेडल, 4 दिन पहले खेल रत्न अवॉर्ड मिला
पिछले साल पेरिस में हुए ओलिंपिक में मनु भाकर ने 2 मेडल जीते थे। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु ने अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल अंबाला के शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। मनु एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बनी थीं। 17 जनवरी को उन्हें दिल्ली में राष्ट्रपति ने मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार दिया।