Sports

मनु अक्टूबर में होने वाले वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं लेंगी:ब्रेक लेने का फैसला किया; कोच जसपाल राणा ने दी जानकारी

Share News

पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर अक्टूबर में होने वाले वाले वर्ल्ड कप फाइनल से अपना नाम वापस ले सकती हैं। वर्ल्ड कप फाइनल 13 से 18 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होना है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मनु के कोच जसपाल राणा ने यह जानकारी दी है। मनु ने तीन महीने शूटिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है। राणा ने कहा-‘ मुझे यकीन नहीं है कि वह अक्टूबर में शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग लेगी, क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक लेने वाली है। यह सामान्य ब्रेक है। वह लंबे समय से ट्रेनिंग कर रही है। वह ब्रेक के बाद 2026 एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स को फोकस कर ट्रेनिंग करेगी। ‘ 10 मीटर एयर पिस्टल के 2 इवेंट्स में ब्रॉन्ज जीते
22 साल की मनु ने पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बनीं। पेरिस ओलिंपिक के दूसरे ही दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ मेडल जीता। मनु ने अपना दूसरा मेडल अंबाला शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। दोनों की जोड़ी ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय बनीं। मनु मंगलवार को सुबह तड़के पेरिस से लौटीं। शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में शूटिंग मेडल विजेता भी लेंगे भाग
शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में इस साल हुए 6 वर्ल्ड कप के हर इवेंट के बेस्ट-8 शूटर, पिछले साल हुए वर्ल्ड कप फाइनल के विजेता और पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले शूटर भाग लेंगे। इसके अलावा इस इवेंट में मेजबान देश के दो शूटरों को भी मौका मिलता है। पेरिस ओलिंपिक से पहले मनु ने जसपाल राणा के पास ट्रेनिंग के लिए लौटीं
मनु ने पेरिस ओलिंपिक से कुछ महीने पहले ही अपने कोच जसपाल राणा के साथ सभी विवादों को खत्म करते हुए उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला किया था।
दरअसल टोक्यो ओलिंपिक से पहले मनु का जसपाल राणा के साथ विवाद हो गया था। मनु के साथ विवाद की वजह से नेशनल राइफल एंड शूटिंग फेडरेशन ने जसपाल राणा को कोचिंग से हटा दिया था। मनु का आरोप था कि राणा नहीं चाहते थे कि तीन इवेंट में भाग ले। राणा चाहते थे कि 25 मीटर एयर पिस्टल में चिंकी यादव टोक्यो में भाग लें। मां डॉक्टर बनाना चाहती थीं, टीचर ने कहा डॉक्टर को कौन जानेगा
मनु की मां डॉ. सुमेधा भाकर स्कूल प्रिंसिपल रही हैं। वे चाहती थीं कि बेटी डॉक्टर बने। स्कूल के फिजिकल टीचर ने मनु को स्पोर्ट्स में डालने के लिए कहा। टीचर ने कहा कि डॉक्टर को कौन जानेगा, अगर मनु देश के लिए मेडल जीतेगी, तो पूरी दुनिया उसे जानेगी। डॉ. सुमेधा को फिजिकल टीचर की सलाह ठीक लगी। यहीं से मनु की स्पोर्ट्स जर्नी शुरू हो गई। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हॉकी टीम के अन्य सदस्य भारत लौटें:रेसलर अमन का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत; विनेश फोगाट भी आज लौटेंगी पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के अन्य सदस्य भी भारत लौट आए हैं। कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित टीम के कुछ खिलाड़ी 10 अगस्त को देश लौट आए थे। लेकिन, गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कुछ प्लेयर पेरिस में ही रुके थे। श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक थे। पूरी खबर पेरिस में 16 मेडल जीत सकता था भारत:6 इवेंट में चौथा स्थान, 2 में एक जीत दूर रहे; विनेश-निशा की किस्मत रूठी​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​पेरिस ओलिंपिक खत्म हो चुके हैं। अमेरिका फिर एक बार टॉप पर रहा, देश ने 40 गोल्ड समेत 126 मेडल अपने नाम किया। अमेरिका ने जितने मेडल जीते, भारत उतने एथलीट्स भी ओलिंपिक में नहीं उतार सका। भारत ने ओलिंपिक में 117 एथलीट्स भेजे, जिन्होंने 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *