Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Entertainment

मनीष का मैसेज देख प्रियंका की आंखों में आए आंसू:’दोस्ताना’ की शूटिंग के दौरान मनीष मल्होत्रा ने गलती से भेजा था पर्सनल मैसेज

Share News

प्रियंका चोपड़ा जब ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्हें अंदर तक चुभ गया। दरअसल, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन्हें गलती से एक ऐसा मैसेज भेज दिया था, जो उनके लिए नहीं था, बल्कि करण जौहर के लिए था। लेकिन उसमें प्रियंका के लिए ऐसी बातें लिखी थीं, जिससे उन्हें गहरा झटका लगा। लेहरें रेट्रो के इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान ने इस पूरे किस्से का जिक्र किया। बातचीत के दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को भी यह सुनकर हैरानी हुई कि उनकी बेटी इस घटना के बाद सेट पर रोने लगी थी। क्या था पूरा मामला? प्रियंका चोपड़ा और मनीष मल्होत्रा की प्रोफेशनल केमिस्ट्री पहले से ही खास नहीं थी। ‘दोस्ताना’ उनकी पहली फिल्म थी, और दोनों के बीच खास मेलजोल नहीं था। शूटिंग के आखिरी दिनों में जब गाना ‘देसी गर्ल’ फिल्माया जा रहा था, तब करण जौहर ने मनीष को मैसेज किया, ‘फिल्म सिटी आ जाओ। आज आखिरी दिन है, इससे तुम्हें छुटकारा मिल जाएगा।’ जवाब में मनीष ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है, यह मेरा प्रियंका के साथ आखिरी दिन है।’ लेकिन गलती से यह मैसेज करण के बजाय प्रियंका के पास चला गया। प्रियंका की आंखों में आ गए आंसू यह मैसेज पढ़ते ही प्रियंका अंदर तक आहत हो गईं और सेट पर ही रोने लगीं। करण जौहर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मनीष से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि प्रियंका सेट पर रो रही हैं? तब जाकर मनीष को एहसास हुआ कि उन्होंने गलत नंबर पर मैसेज भेज दिया था। मधु चोपड़ा ने इस इंसिडेंट को ‘बड़ी गलती’ करार दिया। हालांकि, प्रियंका ने इस पूरे मामले को बहुत खूबसूरती से संभाला। उन्होंने मनीष से सीधा पूछा, ‘मैंने ऐसा क्या किया?’ प्रियंका के इस व्यवहार ने चीजों को और बिगड़ने से बचा लिया। इस वाकये के बावजूद दोनों के रिश्ते सुधर गए और आगे चलकर वे अच्छे दोस्त बन गए। यहां तक कि मनीष बाद में प्रियंका से मिलने के लिए फ्रांस के ‘नीस’ शहर भी गए थे, जहां वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। जब तरुण मनसुखानी से हुआ था टकराव इसी बातचीत में मधु चोपड़ा ने यह भी बताया कि ‘दोस्ताना’ के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी बहुत सख्त मिजाज के थे। एक बार प्रियंका को तेज बुखार था, लेकिन तरुण ने फिर भी उन्हें सेट पर आने के लिए मजबूर किया। मधु ने तब साफ कहा था, ‘अगर आपको मेरी बेटी को सेट पर ही मारना है तो भेज देती हूं, लेकिन अगर उसे कुछ हुआ तो आप जिम्मेदार होंगे।’ हालांकि, वक्त के साथ यह मामला भी सुलझ गया और प्रियंका व तरुण के बीच रिश्ते सामान्य हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *