मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी 2 रुपए महंगा:नई कीमतें 1 मई से लागू होंगी, गोल्ड 67 रुपए और फ्रेश 55 रुपए प्रति लीटर मिलेगा
मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें कल यानी बुधवार, 01 मई से लागू होंगी। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है ….