Friday, March 14, 2025
Latest:
crime

मदरसे में गलती से गिर गया 11 साल की बच्ची से चावल, लात-घूंसों से मासूम को पीटा गया, आरोपी गिरफ्तार

Share News

बेंगलुरु। आज से समय में सोशल मीडिया इतना तेज है कि कहीं की भी काली करतूते नहीं छुपती है। अब एक सोशल मीडिया पर नया वीडियो आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मदरसे में 11 साल की बच्ची की पिटाई की जा रही है। बेंगलुरु स्थित एक मदरसे में 11 वर्षीय एक बच्ची की पिटाई किए जाने के आरोप में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को हेगड़े नगर में हुई यह घटना मदरसे के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
पीड़िता की मां ने बुधवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी को जुलाई 2024 में पांचवीं कक्षा में मदरसे में दाखिला दिलाया गया था और वह उसके छात्रावास में रहती थी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की कुर्सी… PM मोदी पर ट्रंप ने कर दिया बड़ा खुलासा, पूरा भारत हैरान, कांग्रेस ने सरकार से कर दी ये मांग

पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि छात्रावास के प्रभारी का बेटा मोहम्मद हसन अक्सर छात्रावास आता-जाता था।
उसने बताया कि 16 फरवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे लड़की को छात्रावास के कार्यालय में बुलाया गया, जहां हसन ने कथित तौर पर चावल गिराने और खेलते समय छात्रावास की अन्य छात्राओं से झगड़ा करने के कारण उसे हाथों से पीटा और उसे लात मारी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सचिवालय पहुंच रेखा गुप्ता ने संभाला CM का कार्यभार, शाम 7 बजे होगी कैबिनेट की पहली बैठक

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोथनूर पुलिस थाने ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (बच्चों के साथ क्रूरता के लिए सजा) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *