मथुरा में मिले गायों के कंकाल: अवशेष देख भड़के गौ भक्त, मथुरा-वृंदावन मार्ग जाम; पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
Share News
मथुरा स्थित थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत पीएमवी के जंगलों में दर्जनों मृत गाय के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे गौ भक्तों ने मथुरा वृन्दावन मार्ग के दोनों ओर मृत गायों के अवशेष रखकर रोड को बिल्कुल जाम कर दिया।