मछली के साथ ये 7 फूड कॉम्बिनेशन होते हैं बेहद खतरनाक, डाइजेशन की बज जाएगी बैंड
Foods to avoid eating with fish: गलत फूड कॉम्बिनेशन से कई तरह की सेहत संबंधित समस्याएं हो जाती हैं. इसी तरह जब आप मछली के साथ कुछ फूड्स को खाते हैं तो उसका भी नुकसान होता है. खट्टे फल, कॉफी, प्रॉसेस्ड और स्पाइसी फूड्स आदि का सेवन मछली के साथ करना पाचन शक्ति के लिए सही नहीं है. चलिए जानते हैं और कौन-कौन से फूड का सेवन मछली के साथ करने से बचना चाहिए.