मकड़ी काटने की क्या है पहचान?, ऐसे करें जांच; ये पौधा मिनटों में करेगा ठीक
Amazing Benefit of Chirchita Plant: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मकड़ी के काटने के कई मामले अक्सर सामने आते हैं. यहां की महिलाएं घास काटने के लिए जंगलों में जाती हैं, जहां उन्हें पता ही नहीं चलता कि कब एक जहरीली मकड़ी उन्हें काट लेगी. इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की मकड़ियां पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ अत्यधिक जहरीली होती हैं, जबकि कुछ का जहर कम होता है. मकड़ियों के अलावा, कुछ छोटे कीड़े भी होते हैं जिनके काटने से त्वचा पर संक्रमण या गुठली जैसा बन जाता है.