भोलेनाथ का यह प्रिय पौधा इंसानों के लिए है वरदान, इन बीमारियों का है अचूक दवा
Aak Health Benefits: आक औषधीय गुणों से भरपूर है.आक का उपयोग पेट सहित त्वचा संबंधी समस्याओं में किया जाता है. लेकिन, इसका उपयोग बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी प्रकृति विषैली भी मानी जाती है. गलत मात्रा या प्रयोग से यह हानिकारक भी हो सकता है. सावन में जब आप आक का पौधा शिवलिंग पर चढ़ाएं, तो इसके पीछे छिपे स्वास्थ्यवर्धक पक्ष को भी याद रखें. यह पौधा आस्था और आरोग्य दोनों का प्रतीक है.