भोपाल में होने जा रही GIS समिट:30 से ज्यादा देश शामिल होंगे, रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए; जानें हर जरूरी जानकारी
भोपाल मप्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 24-25 फरवरी को होने वाली है। इस समिट में इंवेरस्टर्स आंत्रप्रेन्योर और ऑफिसर्स शामिल होंगे। मध्य प्रदेश सरकार इस समिट को हर साल आयोजित करती है। इस साल 24-25 फरवरी को ये समिट भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होगा। यह समिट दुनिया भर के रिप्रेजेंटर्स को एक मंच देता है। इसमें मध्य प्रदेश की प्रमुख इंडस्ट्रीज अपने अनुभव बांटेंगी। GIS मप्र की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 8वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025, 10,000 से ज्यादा आंत्रप्रेन्योर और लीडर्स को एक साथ लाएगा। GIS समिट का उद्देश्य 30 देश के इन्वेस्टर्स होंगे शामिल रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समिट में कनाडा, जर्मनी, जापान, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, इटली, स्लोवेनिया, हॉन्ग कॉन्ग, थाईलैंड, पलाऊ गणराज्य, जमैका, कोस्टा रिका, जिबूती, फिजी, रोमानिया, रवांडा, श्रीलंका, सेशेल्स, मंगोलिया, मलेशिया, टोगो, म्यांमार, बुर्किना फासो, मोरक्को, अंगोला, बुल्गारिया और नेपाल देशों के रिप्रेजेन्टेटिव शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी 30 से ज्यादा देशों ने GIS समिट में शामिल होने के लिए हामी भर दी है लेकिन इसकी फाइनल लिस्ट जारी नहीं हुई है। जल्दी ही फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 30 हजार से ज्यादा इन्वेस्टर्स होंगे शामिल इस समिट में शामिल होने के लिए 30 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के मुताबिक, मानव संग्रहालय में 24 फरवरी की सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। डेढ़ घंटे चलने वाले कार्यक्रम में 5 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री दी जाएगी। नोएल एन. टाटा, गौतम अदाणी समेत 22 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल GIS में देश के टॉप उद्योगपति गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीम प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक आदि शामिल होंगे। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी या आकाश अंबानी भी समिट में शामिल हो सकते हैं। 3 हजार से ज्यादा वुमेन रिप्रेजेंटर होंगी शामिल इसमें शामिल होने वालों में उद्योगपति, इन्वेस्टर्स, एमएसएमई और स्टार्टअप के प्रमुखों में वुमेन इन्वेस्टर्स में पारले एग्रो की सीईओ शौना चौहान, वर्धमान टेक्सटाइल्स की वाइस प्रेसिडेंट और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, एशियाई डेवलपमेंट बैंक की डिप्टी कंट्री डायरेक्टर सुचिता ओसवाल, दुबई के फिनटेक ऐप साव की को-डायरेक्टर और सीईओ आरती मेहरा, आईटीआई ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड की पार्टनर पूर्वी मुनोत, बीना त्रिवेदी और एलेस्को सर्जिफार्मा प्राइवेट लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इशिता मोदी शामिल होंगी। इनमें 10,000 से ज्यादा एमएसएमई, टेक्सटाइल इंडस्ट्री 2500, फूड प्रोसेसिंग लगभग 2500 और स्किल डेवलपमेंट लगभग 1200 यूनिट्स से जुड़े रिप्रेजेंटर शामिल होंगे। पहले दिन 15 हजार उद्योगपतियों को मिलेगी एंट्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2 दिन की है। 15 हजार उद्योगपतियों को पहले दिन एंट्री दे दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक कंपनी के एनुअल टर्नओवर के हिसाब से उद्योगपतियों को एंट्री दी जाएगी। 10 हजार किमी का इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा इंडस्ट्रियल सेक्टर पीथमपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और धार को मिलाकर एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा। यानी करीब 10000 किलोमीटर में नई इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी। ये खबर भी पढ़ें .. रेलवे में डमी कैंडिडेट से भर्ती:आपसी विवाद के बाद पति ने की शिकायत; जमीन गिरवी रखकर दिए 15 लाख, जांच के बाद पत्नी सस्पेंड राजस्थान में रेलवे भर्ती में एक डमी कैंडिडेट का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। राजस्थान के करौली जिले के नादौती गांव में रहने वाले मनीष मीना ने अपनी पत्नी को डमी कैंडिडेट के जरिए रेलवे में नौकरी दिलाई। पूरी खबर पढ़ें.. SBI PO की एग्जाम डेट जारी:अब 24 मार्च तक होगी परीक्षा, नए एडमिट कार्ड जारी होंगे; 600 पदों पर भर्ती भारतीय स्टेट बैंक ने SBI PO प्रीलिम्स 2025 की एग्जाम डेट्स घोषित कर दी हैं। SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा अब 8 से 24 मार्च 2025 के बीच होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें..