भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को हत्या की धमकी:कॉल करने वाले ने कहा- दो दिन में 50 लाख दो; नहीं तो जान से मार देंगे
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन के अंदर रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जानकारी के मुताबिक, अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की रात एक मिनट के अंदर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आए और रंगदारी मांगने वाले ने एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज की। धमकी देने वाले ने कहा, ‘दो दिन का वक्त है, 50 लाख रुपए भेजो। रकम नहीं मिली तो जान से मार देंगे।’ वहीं, धमकी के बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी को लिखित आवेदन देकर दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा। भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं अक्षरा सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही कई सुपरहिट गाने भी गाए हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अ इस बार अक्षरा सिंह ने छठ महापर्व भी किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर छठ से जुड़े वीडियो भी शेयर किए थे। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल चुकी है धमकी पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बीते दिनों कई बार धमकी मिली है। सांसद का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो कौड़ी का गुंडा बताया था, जिसके बाद से धमकी मिलनी शुरू हुई। सांसद का दावा है कि अलग-अलग लोकेशन, गैंग से धमकी दी जा रही है। पप्पू यादव के पीए को भी वॉट्सएप पर धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाज पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड कैटेगरी की सुरक्षा की मांग भी की है। फिलहाल वो वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहते है।