International

भूकंप के झटकों में भी नवजात को पकड़े रहीं नर्स:स्कूली बच्चे मेज के नीचे छिपे, 78 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर फंसे लोग; देखें VIDEOS

Share News

म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप का असर थाईलैंड, चीन, भारत और बांग्लादेश तक देखने को मिला। भूकंप के कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आए हैं। ऐसा ही एक वीडियो चीन के अस्पताल का है। इसमें एक वार्ड में दो नर्स और कई नवजात दिखाई दे रहे हैं। भूकंप के दौरान एक नर्स एक नवजात बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रही है। गिरने के बाद भी उसने नवजात को नहीं छोड़ा। भूकंप के ऐसे ही और भी वीडियोज यहां देखिए…. 1. चीन के यूनान प्रांत के रुइली शहर का अस्पताल, नवजातों को थामें रहीं नर्स 2. चीन के ही एक स्कूल में एक टीचर ने भूकंप आने के बाद स्टूडेंट्स को मेज के नीचे छुपाया 3. म्यांमार में मोबाइल शॉप में बैठी थी महिला, काउंटर के नीचे छुपकर जान बचाई 4. म्यामांर के सागाइंग में एक हार्डवेयर शॉप बिखरी, बिल्लियां भागीं 5. बैंकॉक में टॉप प्लोर पर पूल में मैटरेस पर लेटे था कपल, पानी में कूदकर भागे 6. बैंकॉक में फ्लोर पूल में उठी तेज लहरें, फंसा रहा युवक 7. इमारत के टॉप फ्लोर से पानी बहा, क्रेन भी गिरी 8. घर गिरने से पहले बच्चे को लेकर भागे माता-पिता 9. थाईलैंड में 78 मंजिला बिल्डिंग के टॉप फ्लोर फंसे लोग, इधर-उधर फिसले 10.थाईलैंड के सब-वे में खड़ी मेट्रो प्लेटफॉर्म पर ही हिचकोले खाने लगी भूकंप से जुड़ी ये 5 खबरें भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *