Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

भुलभुलैया-3 के साथ ही आएगी सिंघम अगेन:पिछले 15 साल का रिकॉर्ड- क्लैश की वजह से रिलीज डेट नहीं बदलते अजय देवगन

Share News

पिछले कुछ समय से फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की रिलीज डेट को लेकर चर्चा चल रही है। खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को कॉल कर सिंघम अगेन की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि सिंघम अगेन को दिवाली पर ही रिलीज किया जाएगा। इतिहास गवाह है जब भी अजय देवगन की फिल्मों का क्लैश हुआ है तो वह पीछे नहीं हटे हैं। 2012 में यशराज से हुआ था अजय का झगड़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2012 में सन ऑफ सरदार की रिलीज के दौरान अजय देवगन का यशराज फिल्म्स से झगड़ा हो गया था। क्योंकि उस दौरान अजय की फिल्म के साथ ही यशराज की जब तक है जान रिलीज हुई थी। अजय ने यशराज फिल्म्स पर ज्यादा स्क्रीन्स हथियाने का आरोप लगाया था। 2016 में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थे अजय-करण 2016 में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। उस वक्त भी अजय देवगन क्लैश से पीछे नहीं हटे थे। इसके चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था और सालों तक कोई बातचीत नहीं हुई थी। जबकि अजय देवगन की पत्नी काजोल उस दौरान करण जौहर की करीबी दोस्त मानी जाती थीं। इस बात को लेकर करण और काजोल के बीच भी काफी झगड़ा हुआ था। 15 सालों में 13 बार हुआ फिल्मों का क्लैश कोईमोई के मुताबिक, पिछले 15 सालों में अजय देवगन को 13 बार फिल्मों के क्लैश का सामना करना पड़ा। इनमें से अजय देवगन की 9 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। दिवाली पर कई बड़ी फिल्में होती हैं रिलीज वैसे यह पहली बार नहीं है जब दिवाली पर फिल्मों का क्लैश चर्चा बटोर रहा है। इससे पहले भी दिवाली के मौके पर कई बड़ी-बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हई हैं। आइए एक नजर डालते हैं। हाउसफुल 4 vs सांड की आंख vs मेड इन चाइना 2019 में दिवाली पर हाउसफुल 4, सांड की आंख और मेड इन चाइना रिलीज हुई थीं। हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, कृति सेनन और बॉबी देओल थे। सांड की आंख में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू थीं और मेड इन चाइना में राजकुमार राव और मौनी रॉय थे। हाउसफुल 4 ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि सांड की आंख और मेड इन चाइना को उतनी सफलता नहीं मिली। कोविड के चलते कोई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई 2020 में कोविड-19 की वजह से कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ। सूर्यवंशी 2021 में दिवाली पर सिर्फ सूर्यवंशी रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ थे। इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। राम सेतु vs थैंक गॉड 2022 में दिवाली पर राम सेतु और थैंक गॉड रिलीज हुईं। राम सेतु में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज थे। वहीं थैंक गॉड में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। राम सेतु ने अपनी कहानी से अच्छा ध्यान खींचा, जबकि थैंक गॉड को मिक्स्ड रिस्पांस मिला। टाइगर 3 2023 में टाइगर 3 ने दिवाली पर अकेले ही धमाका किया। सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *