भुने या अंकुरित, कौन से चने हैं सेहत के लिए बेस्ट, यहां जानें सब कुछ
क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 1 मुट्ठी चना आपकी सेहत में जबरदस्त बदलाव ला सकता है? चाहे वजन घटाना हो, मसल्स बनानी हों या फिर एनर्जी बढ़ानी हो, चना हर मामले में सुपरफूड साबित होता है. इसे भूनकर, उबालकर या अंकुरित करके खाएं, हर तरीके से ये आपके शरीर को जबरदस्त फायदे देता है. तो चलिए, जानते हैं चना खाने के 8 कमाल के फायदे.