भीड़ में फंसीं श्रीलीला का वीडियो वायरल:एक व्यक्ति ने हाथ पकड़कर खींचा; टीम ने मुश्किल से बचाया, कार्तिक आर्यन पर भड़के लोग
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलीला को भीड़ में खींचा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कार्तिक पर भड़क गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आगे चल रहे हैं और श्रीलीला उनके पीछे चल रही हैं। अचानक से एक व्यक्ति आता है और एक्ट्रेस को भीड़ में खींच लेता है। कार्तिक को इस बात का पता नहीं चलता और वह आगे बढ़ते रहते हैं। जब किसी ने उन्हें बताया, तो उन्होंने पलटकर देखा, लेकिन श्रीलीला पीछे नहीं थीं। हालांकि, श्रीलीला की टीम ने तुरंत उन्हें भीड़ से बाहर निकाल लिया, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई। इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी परेशान भी नजर आईं। यूजर्स बोले- ये बहुत ज्यादा डरावना है यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है। एक ने लिखा, ‘ ये बहुत ज्यादा डरावना है। ऐसा किसी के लिए भी सेफ नहीं।’, दूसरे ने लिखा, ‘एक्ट्रेसेस की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।’ इसके अलावा कई यूजर्स ने कार्तिक आर्यन को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म का नाम तय नहीं बता दें, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों गंगटोक और दार्जिलिंग में अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन सेट से कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। —————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. गंगटोक में कार्तिक आर्यन की शूटिंग का वीडियो वायरल:एक्शन और स्टेज परफॉर्मेंस करते दिखे एक्टर, नई फिल्म को लेकर फैंस उत्साहित कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगली रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। हाल ही में गंगटोक, सिक्किम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म की शूटिंग की झलक देखी जा सकती है। पूरी खबर पढ़ें..