भिंडी के साथ खा ली ये चीजें तो बन जाएंगे बीमारियों के बिजनेस क्लास पैसेंजर
Bhindi Combination with Tea: आयुर्वेद के अनुसार कुछ फूड कॉम्बिनेशन से शरीर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. भिंडी, जो आमतौर पर गर्मियों में खाई जाती है, यदि दूध, चाय या मूली के साथ खाई जाए तो यह पाचन से लेकर किडनी और हृदय तक पर बुरा असर डाल सकती है. आयुर्वेदाचार्य डॉ. सलीम जैदी बताते हैं कि भिंडी के साथ इन तीनों चीजों का सेवन विरुद्ध आहार की श्रेणी में आता है और इससे वात-कफ दोष बढ़ते हैं. जानिए इन गलतियों से कैसे बचें और अपनी सेहत को बेहतर रखें.