Tuesday, March 11, 2025
Latest:
International

भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिकी शहर सांता क्रूज में 6 की तीव्रता का भूकंप, अभी नुकसान की रिपोर्ट नहीं

Share News

अमेरिकी शहर सांता क्रूज में 6 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शनिवार रात 11:46 पर भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 75 किलोमीटर नीचे था। आफ्टरशॉक आने की भी आशंका है। अभी भूकंप से कोई नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। सांता क्रूज सहित पूरा सोलोमन द्वीप इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट और प्रशांत प्लेट के बीच प्लेट सीमा पर स्थित है। इस इलाके में 2013 में अब तक का सबसे बड़ा अंडर-थ्रस्टिंग भूकंप सुनामी का कारण बना था। भूकंप और सुनामी दोनों विनाशकारी थे। इससे कई इमारतों के अलावा करीब 724 घर ढह गए थे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली आ रही अमेरिकी फ्लाइट में बम की धमकी; रोम डायवर्ट की गई न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में बम की धमकी के बाद उसे रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों को इस डायवर्जन की वजह बताया है। हालांकि बम होने की पुष्टि नहीं की। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *