भास्कर अपडेट्स:सऊदी अरब में सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत: विदेश मंत्री जयशंकर बोले- हम पीड़ित परिवारों के संपर्क में
सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जेद्दा में मौजूद भारतीय मिशन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले पर कहा कि भारतीय दूतावास पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं और उनकी मदद में जुटे हैं। जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया। दूतावास की की ओर से कहा गया कि वह स्थानीय अधिकारियों और पीड़ितों के रिश्तेदारों, दोनों के संपर्क में हैं। इस हादसे को लेकर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
हेल्पलाइन नंबर्स: आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर में 25 आतंकी ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के घरों की तलाशी ली जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पार सक्रिय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की है। पुलिस और CRPF ने राजौरी के कई इलाकों में आतंकियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों में यह छापेमारी की गई है। सैफ अली खान अटैक केस, आरोपी शरीफुल इस्लाम 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। बुधवार को बांद्रा पुलिस ने शरीफुल को बांद्रा कोर्ट में पेश किया था। 15 जनवरी की रात आरोपी शरीफुल इस्लाम सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर घुसा। उसने सैफ पर चाकू से हमला किया था। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था ओडिशा के भुवनेश्वर में दवाईयों के वेयरहाउस में आग लगी, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद भुवनेश्वर के रुद्रपुर इलाके में बुधवार को सिम्फनी मॉल के पास एक वेयरहाउस में आग लग गई। इससे वेयरहाउस में रखीं दवाईयां जल गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह 8 बजे आग देखी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 1 नक्सली मारा गया, ऑपरेशन जारी झारखंड के चाईबासा में में झारखंड पुलिस, 209 कोबरा बटालियन सहित अन्य सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम का नक्सलियों के साथ बुधवार सुबह एनकाउंटर हुआ है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। कुछ नक्सली घायल बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से दो इंसास राइफलें बरामद की गई हैं। ऑपरेशन और तलाशी जारी है। नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में नाबालिग मिली, मेडिकल में रेप की पुष्टि महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक 12 साल की एक लड़की लावारिस हालत में मिली थी। बुधवार को पुलिस ने बताया कि, जांच में लड़की के साथ रेप की पुष्टि हुई है। पूछताछ में नाबालिग ने अपना नाम नहीं बताया। न ही वह घर का एड्रेस बता पा रही है। राजस्थान में ₹2 हजार करोड़ के साइबर फ्रॉड में शामिल गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार राजस्थान पुलिस ने ₹2 हजार करोड़ से ज्यादा के साइबर फ्रॉड में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस के मुताबिक गिरोह के लीडर को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरोह ने देशभर में फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन सबसे ज्यादा कर्नाटक के लोगों के साथ धोखाधड़ी की। AAP विधायक नरेश बाल्यान ने पत्नी के चुनाव प्रचार के लिए हाईकोर्ट से कस्टडी पैरोल मांगी, ताहिर हुसैन का हवाला दिया मकोका मामले में गिरफ्तार AAP विधायक नरेश बाल्यान ने हाईकोर्ट से 6 घंटे के लिए कस्टडी पैरोल पर रिहा करने की मांग की है। उन्होंने ताहिर हुसैन को मिली राहत का हवाला देते हुए पत्नी का चुनाव प्रचार करने के लिए पैरोल मांगी है। कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। बाल्यान जबरन वसूली के मामले में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं।