Tuesday, March 11, 2025
Latest:
International

भास्कर अपडेट्स:लद्दाख में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस; 6 की मौत, 22 लोग घायल

Share News

लेह के दरबुक इलाके में गुरुवार को एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। जब यह हादसा हुआ तो बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी। कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए SNM लेह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। आज की अन्य प्रमुख खबरें… पद्म पुरस्‍कारों के लिए 15 सितंबर तक नॉमिनेशन होंगे, 26 जनवरी को नामों की घोषणा होगी पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर 2024 तक नॉमिनेशन किए जा सकेंगे। राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in पर नॉमिनेशन ओपन है। नॉमिनेशन की प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। पद्म अवॉर्ड देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। इसकी घोषणा हर साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाती है। पद्म अवॉर्ड पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री तीन कैटेगरी में दिया जाता है। साउथ एक्टर विजय ने अपनी पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्ह का अनावरण किया, 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं साउथ एक्टर थलापति विजय ने आज (22 अगस्त) को चेन्नई में अपनी पार्टी तमिझगा वेत्री कड़गम (TVK) के झंडे और चुनाव चिन्ह का अनावरण किया। विजय ने 2 फरवरी 2024 को तमिलनाडु में तमिझगा वेत्री कड़गम नाम से राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी। इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार, विजय की पार्टी 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। सभी पैसेंजर्स को विमान से बाहर उतार लिया गया है। महाराष्ट्र में नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी अरेस्ट; इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती महाराष्ट्र में 13 साल की नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई है। पीड़ित लड़की की इंस्टाग्राम पर आरोपी से दोस्ती हुई। 21 साल के आरोपी ने लड़की के साथ पहले अंधेरी में रेप किया। बाद में उसे गुजरात ले जाकर फिर से रेप किया। जब लड़की कुछ दिनों बाद घर लौटी तब उसने परिवार को घटना के बारे में बताया। नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर आरोपी की तस्वीर दिखाई। फिर परिवार ने वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को पॉक्सो का केस दर्ज अरेस्ट कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *