भास्कर अपडेट्स:राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने 1971 वॉर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस वॉर के कारण ही बांग्लादेश बना था। 16 दिसंबर 1971 को 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। भारत 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाता है। PM नरेंद्र मोदी ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज की अन्य बड़ी खबरें… NSA अजीत डोभाल जल्द ही विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन जाएंगे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जल्द ही के लिए चीन जाएंगे। इसी साल अक्टूबर में रूस के कजान शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई थी। इस दौरान तय किया गया था कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि जल्द ही सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बैठक करेंगे। कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन में कहा था कि भारत और चीन बातचीत और कूटनीति के जरिए सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में पूरी तरह से डिसइंगेजमेंट हो चुका है। हालांकि LAC पर अभी भी कई इलाकों में विवाद है। भारत का मकसद ऐसा समाधान निकालना है, जो दोनों देशों को मंजूर हो। गायक-संगीतकार पंडित संजय मराठे का ठाणे में निधन शास्त्रीय गायक और हारमोनियम कलाकार पंडित संजय राम मराठे का महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया, उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह 68 साल के थे। संजय को दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात को उनका निधन हो गया। संजय, संगीतकार पंडित राम मराठे के सबसे बड़े बेटे थे। कुर्ला बेस्ट बस हादसा- मरने वालों की संख्या 8 हुई; 5 सदस्यों की टीम कर रही हादसे की जांच मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस हादसे में घायलों में से एक शख्स की सोमवार सुबह मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। नगर निगम से संचालित बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की वेट-लीज पर चल रही इलेक्ट्रिक बस ने 9 दिसंबर को कुर्ला इलाके में भीड़ को कुचल दिया था। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 42 घायल हुए थे। BMC के अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक फजलू रहमान की सोमवार सुबह सायन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेस्ट ने कुर्ला हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बनाई है। ड्राइवर संजय मोरे पुलिस हिरासत में है। बेस्ट हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रुपए देगा। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगा। बेस्ट ने दावा किया है कि मोरे को इलेक्ट्रिक बस चलाने की परमिशन देने से पहले तीन दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। केरल में पुलिसकर्मी ने सर्विस गन से खुद को गोली मार ली; दावा- छुट्टी न मिलने से परेशान था
केरल के मलप्पुरम जिले में 36 साल के पुलिसकर्मी ने खुद को गोली ली। जिले में थंडरबोल्ट कमांडो के तौर पर काम कर रहे, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का हिस्सा रहे विनीत की लाश क्वार्टर के बाथरूम में मिली। थंडरबोल्ट फोर्स माओवादी विरोधी तलाशी अभियान में लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि वायनाड का रहने वाला यह जवान बार-बार अपील के बावजूद छुट्टी न मिलने से परेशान था। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। बांग्लादेश में नवंबर 2025 के बाद हो सकते हैं चुनाव बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने आज कहा कि बांग्लादेश में दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले पिछले महीने यूनुस ने जल्द चुनाव कराने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे यूनुस ने संविधान और चुनाव आयोग समेत दूसरी संस्थाओं में सुधार का हवाला दिया था। पढ़ें पूरी खबर… बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल पेश होने की संभावना नहीं, वीके गुप्ता समिति की समीक्षा जारी केंद्र सरकार जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाले बजट सत्र में नया आयकर विधेयक पेश नहीं करेगी। वित्त मंत्रालय ने नया आयकर विधेयक पेश करने की संभावना से इनकार किया है। आयकर अधिनियम की व्यापक समीक्षा के लिए गठित वीके गुप्ता समिति, वित्त वर्ष 2025-26 के बजट से पहले अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। इसके बाद समिति सिफारिशों के आधार पर नया विधेयक कानून मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार करेगी। इसे बाद में स्थायी वित्त समिति के पास भेजा जाएगा। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अभी समिति विशेषज्ञों और अन्य से मिली विभिन्न सिफारिशों की समीक्षा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, समिति सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम के समान टैक्स की एक व्यापक अनुसूची बनाने पर विचार कर रही है। कैबिनेट में जगह न मिलने पर शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर नाराज, पार्टी के पदों से दिया इस्तीफा शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल न किए जाने पर निराशा जताते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भोंडेकर शिवसेना के उपनेता और पूर्वी विदर्भ जिले के समन्वयक थे। उन्होंने रविवार को भंडारा में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें कैबिनेट में जगह देने का वादा किया था। भोंडेकर ने कहा कि वह भंडारा जिले के संरक्षक मंत्री बनने और इसके विकास के लिए काम करने के लिए कैबिनेट में जगह पाने के हकदार हैं। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रालय के पहले कैबिनेट विस्तार में रविवार को महायुति के कुल 39 विधायकों ने शपथ ली, जिनमें 16 नए चेहरे शामिल हैं, जबकि 10 पूर्व मंत्रियों को बाहर रखा गया। शीतकालीन सत्र के दौरान 20 विधेयक पेश करेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के पूरा होने के साथ ही, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि सरकार महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान 20 विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक नागपुर में होना है। राज्य सरकार विधानमंडल में 6 बिल्कुल नए विधेयक पेश करने वाली है, जबकि 14 अध्यादेशों को विधेयक में बदलने के लिए विधानसभा में पेश किया जाना है।