Thursday, April 17, 2025
Latest:
International

भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के पालघर में 2 साल के बच्चे की हिट-एंड-रन में मौत, घर के बाहर गाड़ी ने कुचला

Share News

महाराष्ट्र के पालघर में एक वाहन ने दो साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम गुरुनाथ वाघ था। वह कादिवली गांव में अपने घर के बाहर खेल रहा था, जब एक गाड़ी ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और गाड़ी की पहचान करके ड्राइवर की तलाश कर रही है। आज की अन्य प्रमुख खबरें… अमेरिका के मिसिसिपी में होमकमिंग फुटबॉल मैच की पार्टी में फायरिंग, 3 की मौत अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में शनिवार को एक स्कूल के होमकमिंग फुटबॉल मैच के बाद जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम दो लोगों ने लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ पर गोली चलाई, जो खेल के कई घंटे बाद एक आउटडोर ट्रेल पर इकट्ठा हुए थे। होल्म्स काउंटी के शेरिफ विली मार्च ने बताया कि गोलीबारी से पहले जश्न में शामिल कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़े की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। शेरिफ ने कहा कि जश्न के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। मरने वालों में दो की उम्र 19 साल थी, जबकि तीसरे की उम्र 25 साल थी। घायल लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पतालों ले जाया गया। शेरिफ मार्च के मुताबिक, पुलिस मौके से गोलियों के टुकड़े जुटा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली के वेलकम इलाके में कई राउंड फायरिंग, 22 साल की युवती घायल दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने कहा कि इस घटना में 22 साल की युवती घायल हुई है। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे राजा मार्केट (वेलकम इलाका) में झगड़े और फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर खाली कारतूस, जिंदा कारतूस समेत कारतूस मिले हैं। सामने आया है कि रेडिमेड के थोक विक्रेताओं के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, उसने पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *