International

भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- सीट शेयरिंग पर दिल्ली में BJP-शिवसेना शिंदे गुट की बैठक जारी; अमित शाह के घर पहुंचे CM एकनाथ

Share News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर NDA की मीटिंग जारी है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी पहुंचे हैं। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की टॉप लीडरशिप की यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अहम मोड़ पर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही हैं। उम्मीद है कि तीनों दल बैठक के दौरान चुनाव के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले को फाइनल कर देंगे। भाजपा ने बुधवार को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की और महाराष्ट्र चुनावों के लिए 100 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… रेलवे अधिकारियों की भर्ती योजना में बदलाव के बाद यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 स्थगित की यूपीएससी ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 स्थगित कर दी। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। यूपीएससी ने बयान में कहा है कि ESE (प्रिलिम्स) 2025 और ESE (मेन्स) 2025 अब8 जून 2025 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *