Wednesday, July 9, 2025
Latest:
International

भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करेगी, ऐसी घोषणा करने वाला पहला राज्य

Share News

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र यह घोषणा करने वाला पहला राज्य है। एक दिन पहले 24 अगस्त को ही केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में सुधार करके इसे मंजूर दी है। सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग को मद्देनजर ये फैसला लिया गया था। हालांकि कर्मचारियों के पास ऑप्शन रहेगा कि वे चाहें तो UPS को चुनें या NPS के साथ ही रहें। आज की अन्य बड़ी खबरें… सुप्रीम कोर्ट 27 अगस्त को शराब नीति मामले में विजय नायर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 27 अगस्त को दिल्ली शराब नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया इंचार्ज विजय नायर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने 12 अगस्त को नायर की याचिका पर ED को नोटिस जारी किया था। इससे पहले, पिछले साल 3 जुलाई को, दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नायर और अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था। दिल्ली में AAP के कई पार्षद भाजपा में शामिल, जुलाई में विधायक और पूर्व मंत्री ने पार्टी छोड़ी थी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नगर निगम पार्षद रविवार (25 अगस्त) को भाजपा में शामिल हो गए। इसमें राम चंदर, पवन सहरावत, राजू निर्मल और उनकी पत्नी मंजू, सुगंधा बिधूड़ी, ममता पवन और पवन कुमार शामिल हैं। इससे पहले 10 जुलाई को AAP के छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर और दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप पटेल नगर के पूर्व विधायक राज कुमार आनंद भाजपा में शामिल हुए थे। तंवर छतरपुर से दो बार विधायक हैं। उन्होंने 2015 और 2020 में जीत हासिल की। ​​वह 2014 में भाजपा से AAP में शामिल हुए थे। दिल्ली दंगे का आरोपी मीरान हैदर को जमानत मिली, हिंसा भड़काने का आरोप है दिल्ली की एक कोर्ट ने जामिया स्टूडेंट और राजद युवा विंग के नेता मीरान हैदर को जमानत दे दी है। हैदर पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली दंगे के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है। दरअसल, हैदर की बहन के बेटे की समय से पहले जन्म लेने की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद उसने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। कोर्ट ने हैदर को मानवीय आधार पर जमानत दी है। दिल्ली में 23 फरवरी 2020 को शुरू हुआ दंगा 26 फरवरी को जाकर थमा था। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए इस दंगे में 53 लोगों की जान चली गई थी। दंगे में 581 लोग घायल हुए थे। दिल्ली के नजफगढ़ में पिस्तौल लेकर बच्चा स्कूल पहुंचा, पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू की दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 10 साल के बच्चे के पास से पुलिस ने पिस्तौल जब्त की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शनिवार (24 अगस्त) को बच्चा अपने बैग में पिस्तौल रखकर स्कूल गया था। स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पिस्तौल का लाइसेंस बच्चे के पिता के नाम पर है जिसकी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी। पिस्तौल का लाइसेंस रद्द कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तमिलनाडु के डिंडीगुल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में रविवार (25 अगस्त) को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। एसपी प्रथीप ने बताया कि धमाका किस कारण से हुआ, इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। अभी जांच की जा रही है। हिमंत बोले- बांग्लादेश से 1 महीने में कोई हिंदू नहीं आया, 35 मुस्लिम घुसपैठिए आए, जिन्हें गिरफ्तार किया असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि 1 महीने में बांग्लादेश से कोई भी हिंदू असम या भारत में नहीं आया है। वहां की हिंदू कम्युनिटी वहीं पर लड़ रही है। बांग्लादेश से 35 मुस्लिम जरूर आए हैं। उनके पास पासपोर्ट नहीं था। सभी 35 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को हिमंत ने सिलचर में कहा- वहां की हिंदू कम्युनिटी भारत आने की कोशिश नहीं कर रही है। हालांकि, मुस्लिम लोग आने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। आज ही हमने करीमगंज में 2 लोगों को वापस भेजा। वे हिंदू नहीं थे। हिंदू प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट हुआ था। आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया था। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया था। उनकी पार्टी के कई नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। यूपी के बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, इंजन 13 डिब्बे लेकर 4 किमी आगे निकला यूपी के बिजनौर में रविवार (25 अगस्त) को किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गया। 8 डिब्बे पीछे छूट गए। हादसे के वक्त ट्रेन 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। ट्रेन झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी। हादसा मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुआ। हादसे में कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ें… टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार, क्रिमिनल कंटेंट रोकने में नाकाम होने का आरोप, कभी आतंकियों की पहली पसंद था ऐप इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को शनिवार की शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुरोव अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचे थे। टेलीग्राम पर कंटेट मॉडरेटर की कमी पर फ्रांस पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। इसी मामले में CEO डुरोव पर एक्शन लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *