International

भास्कर अपडेट्स:फेंगल तूफान से राहत के लिए केंद्र तमिलनाडु को ₹944 करोड़ देगा, स्टालिन ने ₹2 हजार करोड़ मांगे थे

Share News

तमिलनाडु में 30 नवंबर को आए फेंगल तूफान को लेकर अब भी रेस्क्यू और राहत कार्य चल रहा है। केंद्र सरकार ने राहत कार्य के लिए 944 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि फेंगल तूफान के नुकसान के आकलन की रिपोर्ट के बाद और भी फंड और बढ़ाया जा सकता है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने स्टालिन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ₹2 हजार करोड़ के रिलीफ फंड की मांग की थी। इसके बाद पीएम ने स्टालिन से बात भी की थी। स्टालिन ने पीएम को बताया कि फेंगल से डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… भारत का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार, IIT मद्रास के कैंपस में बना ट्रैक 410 मीटर लंबा देश का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो गया है। आईआईटी मद्रास के परिसर में बना ट्रैक 410 मीटर लंबा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह ट्रैक भारतीय रेलवे, आईआईटी मद्रास की अाविष्कार हाइपरलूप टीम और आईआईटी मद्रास के स्टार्टअप ट्यूटर हाइपरलूप का साझा प्रोजेक्ट है। इस टेस्ट ट्रैक पर 100 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है। अब लंबे ट्रैक पर 600 किमी/घंटे की रफ्तार पर हाइपरलूप का टेस्ट किया जाएगा। हाइपरलूप एक हाई-स्पीड ट्रेन है, जो ट्यूब के भीतर वैक्यूम में चलती है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-पुणे हाइपरलूप प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। दुनिया में सबसे पहले हाइपरलूप का विचार 2012 में इलॉन मस्क ने दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *