Thursday, July 3, 2025
Latest:
International

भास्कर अपडेट्स:पुणे के मंडई मेट्रो स्टेशन पर आग लगी, कोई घायल नहीं

Share News

महाराष्ट्र के पुणे में मंडई मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर रविवार आधी रात को आग लग गई, हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायर विभाग के मुताबिक, वेल्डिंग के दौरान फोम में आग लगने से यह घटना घटी। फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। आज की अन्य प्रमुख खबरें… भाजपा और कांग्रेस ने असम उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की कांग्रेस ने रविवार शाम असम की 5 विधानसभा सीटों धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव और समागुरी पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। इन सीटों के अलावा बेहाली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है। ये सभी सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीते हैं। इसके कारण ये सीटें खाली हुई हैं। कांग्रेस ने समागुरी से कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को उम्मीदवार बनाया है। रकीबुल पहले यहीं से विधायक थे। धोलाई से ध्रुबज्योति पुरकायस्थ, सिदली से संजीब वारले और बोंगाईगांव से ब्रजेंजीत सिन्हा को टिकट दिया गैय़ कांग्रेस ने बेहाली सीट I.N.D.I.A ब्लॉक के लिए छोड़ी है, यहां से CPI (ML) के बिबेक दास को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने शनिवार को उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम जारी किए – निहार रंजन दास (धोलाई), दिगंत घाटवार (बेहाली) और दिप्लू रंजन सरमा (समागुरी) से चुनाव लड़ेंगे। बोंगाईगांव और सिदली में भाजपा के सहयोगी AGP और UPPL के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *