Thursday, April 17, 2025
Latest:
International

भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में चौथी मंजिल से गिरकर वरिष्ठ पत्रकार की मौत, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

Share News

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार(1 सितंबर) को वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय(64) की चौथी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उमेश उपाध्याय घर पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान चौथी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर गए। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपाध्याय ने टेलीविजन, प्रिंट, रेडियो और डिजिटल मीडिया में पिछले चार दशक से अधिक समय तक काम किया। पीएम मोदी ने उनके निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके शोक जताया। आज की अन्य खबरें… उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी कॉलेज (RIMC) के कैडेट्स को संबोधित किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार (1 सितंबर) को राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी कॉलेज (RIMC) के कैडेट्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स को जीवन की बड़ी कठिनाइयों से लड़ने की सीख दी। उन्होंने 1962 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के RIMC में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कैडेट्स को मोटिवेट किया। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने भविष्य में गर्व और निर्भीक होकर देश की सेवा करने को लेकर शुभकामनाएं दी। असम के मोरगांव में भूकंप के झटके लगे, 3.6 रही तीव्रता असम के मोरीगांव रविवार (1 सितंबर) को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप दोपहर करीब 3.36 पर आया। इस केंद्र जमीन में 23 किमी अंदर था। भूकंप के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। मुंबई में तेज रफ्तार कार पलटी और टैंकर से टकराई, 3 की मौत मुंबई में रविवार (1 सितंबर) की दोपहर क्वालिस गाड़ी पलटने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के RCF पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर 1.50 बजे के करीब गवहापाड़ा-शंकर देव रोड पर हुआ। कार चला रहे ड्राइवर का कंट्रोल छूटने के कारण काल पलटी और टैंकर से टकराई थी। कार में कुल 6 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का एम्स में इलाज जारी; 19 अगस्त से सीने में दर्द के चलते भर्ती हैं CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी को सांस लेने और सीने में दर्द की वजह से 19 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। 31 अगस्त को अस्पताल ने बताया कि सीताराम येचुरी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। फिलहाल उन्हें ICU में देखरेख के लिए रखा गया है। इससे पहले येचुरी की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी भी हुई थी। असम TMC अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पार्टी छोड़ी; कहा- पिछले डेढ़ साल से ममता दीदी से नहीं मिल पा रहा असम TMC के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार(1 सितंबर) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग TMC को पश्चिम बंगाल की क्षेत्रीय पार्टी मानते हैं। इसे लेकर मैंने TMC के महासचिव अभिषेक बनर्जी को पत्र लिखा था। रिपुन बोरा ने कहा कि मैंने पत्र लिखकर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को असम में TMC को स्वीकार्य बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके साथ ही पिछले डेढ़ साल से असम के स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए ममता दीदी से मिलने की कोशिश किया, लेकिन नहीं मिल सका। इस वजह से अब पार्टी छोड़ रहा हूं। उत्तराखंड में टीचर ने 16 साल की लड़की को न्यूड फोटो भेजे, सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज उत्तराखंड के हल्द्वानी में 10वीं क्लास की एक छात्रा ने अपने टीचर के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। 16 साल की लड़की का कहना है कि टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और वॉट्सऐप और स्नैपचैट पर उसे न्यूड तस्वीरें भेजीं। हल्द्वानी सर्किल अफसर नितिन लोहानी ने कहा कि एक प्राइवेट स्कूल का टीचर एक स्टूडेंट को सोशल मीडिया पर गंदे मैसेज भेज रहा था। हमें इसकी शिकायत मिली है और हमने जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुंबई में रिक्शा चालक ने स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की; पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी मुंबई के बोरीवली इलाके में एक रिक्शा चालक ने स्कूल जाते समय 15 साल की छात्रा से छेड़छाड़ की। पुलिस ने अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। 12-13 अगस्त को महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो बच्चियों से यौन शोषण का मामला सामने आया था। स्कूल के सफाई कर्मी ने टॉयलेट में बच्चियों के साथ गलत हरकत की थी। वो पुलिस की गिरफ्त में है। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायु सेना के डिप्टी चीफ का पदभार संभाला, वॉर मेमोरियल पर वीरों को श्रद्धांजलि भी दी भारतीय वायु सेना ने एयर मार्शल तेजिंदर सिंह को नया डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया है। उन्होंने आज रविवार (1 सितंबर) को अपना पदभार संभाला। डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पास वायु सेना में मॉर्डनाइजेशन और हथियारों की खरीद का इंचार्ज होता है। पद संभालने के बाद तेजिंदर सिंह ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीरों को श्रद्धांजलि भी दी। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह लड़ाकू पायलट हैं, उन्हें कई विमानों को 4500 घंटों से अधिक समय तक उड़ने का अनुभव हैं। केसी त्यागी का JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, निजी कारणों का हवाला दिया; राजीव रंजन प्रसाद को जिम्मेदारी मिली बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को लेटर लिखकर कहा, ‘मैं दूसरे कामों में व्यस्त रहने के कारण प्रवक्ता पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए आप मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करिए। मैं समय-समय पर आपके और बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए उपलब्ध रहूंगा।’ JDU के महासचिव आफाक अहमद खान ने भी प्रेस रिलीज जारी कर केसी त्यागी के इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने त्यागी के इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ें… तमिलनाडु के थूथुकुडी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत 3 घायल तमिलनाडु के थूथुकुडी में शनिवार शाम एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों के नाम मुथुकन्नन (21) और विजय (25) हैं। विस्फोट में सेल्वम (21), प्रशांत (20), सेंधुरकानी (45), मुथुमारी (41) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका सथानकुलम सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने थूथुकुडी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों को 3-3 लाख रुपए देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल को 1-1 लाख देने की भी घोषणा की है। बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप बंगाल की खाड़ी में रविवार सुबह 9:12 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 थी। अमेरिका के पोर्टलैंड में विमान क्रैश, 3 की मौत; जमीन पर गिरने से कई टुकड़ों में बिखरा, 3 घरों में आग अमेरिका के पोर्टलैंड में एक छोटा विमान शनिवार सुबह (31 अगस्त) को क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। विमान में सिर्फ 2 ही लोग सवार थे। पोर्टलैंड के एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि क्रैश हुआ विमान डबल इंजन वाला सेसना 421C था। यह पोर्टलैंड से ईस्ट की ओर लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित ट्राउटडेल एयरपोर्ट के पास सुबह लगभग 10:30 बजे क्रैश हुआ। पोर्टलैंड पुलिस ने बताया कि विमान नीचे आते समय पोल और पावर लाइन से टकराया । इसके बाद विमान जमीन से टकराकर कई हिस्सों में बिखर गया। इससे 4 घरों में आग लग गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग बुझा रही है। गोवा में पुलिस और लाइफगार्ड ने डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश की, दोनों गिरफ्तार गोवा के पेरनेम में करगाओ गांव से एक पुलिस कांस्टेबल और एक लाइफगार्ड को डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया किया आरोपियों की पहचान राज्य पुलिस की इंडिया रिजर्व बटालियन से जुड़े कांस्टेबल निकेश चारी और दृष्टि मरीन के लाइफगार्ड संजय नरेवकर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात बच्चा अपने घर की गैलरी में खेल रहा था। तभी आरोपियों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की। दोनों बाइक पर सवार होकर आए और बच्चे को उठा लिया। हालांकि, बच्चे के दादा ने शोर मचा दिया, जिससे पड़ोसी वहां पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन नार्वेकर भागने में सफल रहा। नार्वेकर को बाद में पकड़ लिया गया। दोनों पर भारतीय न्याय संहिता और गोवा बाल अधिनियम के तहत अपहरण और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्चे के माता-पिता से पैसे ऐंठने की प्लानिंग की थी। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपए तक बढ़े, दिल्ली में कीमत ₹1691 हुई ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OIC) ने शनिवार को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1691.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले 1 अगस्त को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपए तक इजाफा हुआ था। तब दिल्ली में इसकी कीमत ₹1652.50 हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर… नगालैंड के नोकलाक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 नगालैंड के नोकलाक में रविवार (1 सितंबर) सुबह करीब साढ़े 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मलॉजी ने बताया कि इसकी तीव्रता 3.0 आंकी गई हैं। इसका एपिसेंटर नोकलाक में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आज से सेंट्रल एयर कमांडर का पदभार संभालेंगे एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आज से भारतीय वायुसेना के प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड के नए प्रमुख होंगे। वे एयर मार्शल आरजीके कपूर की जगह लेंगे। कपूर 31 सितंबर को रिटायर हुए हैं। 6 दिसंबर 1986 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए एयर मार्शल दीक्षित एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं। इनके पास भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों पर 3300 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *