भास्कर अपडेट्स:ताइवान में 90 साल की दादी ने 45 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया, पोती ने प्रेरित किया था
ताइवान के ताइपे में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 90 साल की चेंग चेन चिन-मेई ने 45 किलो वजन उठाकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पहले 35 किलो वजन उठाया था। चेंग चेन ने पार्किंसन से उबरने के लिए पोती के कहने पर पिछले साल से वेटलिफ्टिंग शुरू की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें… विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट को नगर निगम का नोटिस, फायर और सेफ्टी नियमों के उल्लंघन का आरोप क्रिकेटर विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट One8 Commune को नगर निगम ने फायर और सेफ्टी नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस रेस्टोरेंट को एक हफ्ते पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए सोमवार को रेस्टोरेंट को नया नोटिस जारी किया जाएगा।