International

भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तान से लगी बॉर्डर पर BNS की धारा 163 लागू, 2 किमी तक रात में आवाजाही पर बैन

Share News

जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर के दायरे में रात में लोगों की आवाजाही पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, सांबा जिला मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति या समूह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक इस क्षेत्र में नहीं घूमेगा। आदेश में कहा गया है कि बेहद जरूरी होने पर लोगों को BSF या पुलिस के सामने वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। उल्लंघन होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेश तत्काल प्रभावी है और अगले 60 दिन तक लागू रहेगा, जब तक कि इसे पहले वापस न लिया जाए या रद्द न किया जाए। आज की अन्य बड़ी खबरें… चारधाम यात्रा में अबतक 41 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन इस सीजन में चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 15 अक्टूबर को 41 लाख का आंकड़ा पार कर गई। चारधाम यात्रा प्रबंधन और नियंत्रण संगठन ने कहा कि इस साल अब तक कुल 41,13081 तीर्थयात्री चारधाम मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। तीन नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री, दो नवंबर को गंगोत्री और 17 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की घोषणा के साथ ही चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। उद्धव ठाकरे को अस्पताल से डिस्चार्ज मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को मंगलवार शाम को छुट्टी दे दी गई। सोमवार को, ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा था कि उनके पिता रूटीन चेकअप के लिए सर एचएन रिलायंस अस्पताल जा रहे थे और वह ठीक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *