भास्कर अपडेट्स:ओडिशा: सीमेंट प्लांट में ढहे लोहे के ढांचे से 3 मजदूरों के शव बरामद
Share News
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक सीमेंट प्लांट के परिसर में ढहे लोहे के ढांचे के मलबे से शनिवार को तीन लापता मजदूरों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि 36 घंटे के बचाव अभियान के बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसा 16 जनवरी की रात हुआ था।