ओडिशा के सुंदरगढ़ में गुरुवार शाम को एक सीमेंट फैक्ट्री में कोयला हॉपर (बड़ा कंटेनर) गिरने से कई मजदूर अंदर दब गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना गुरुवार शाम को सुंदरगढ़ के राजगांगपुर में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में हुई, जब हॉपर गिर गया और मजदूर कई टन कोयले के नीचे दब गए।