भास्कर अपडेट्स:ओडिशा में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस समारोह, PM मोदी 8 जनवरी को भुवनेश्वर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी को भुवनेश्वर का दौरा करेंगे। पीएम ओडिशा में पहली बार आयोजित हो रहे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जनवरी को भुवनेश्वर जाएंगी। तेलंगाना के किसानों को सालाना प्रति एकड़ ₹12 हजार मिलेंगे, 26 जनवरी से शुरू होगी योजना
तेलंगाना सरकार ने रायथु भरोसा योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ जमीन के लिए मिलनी वाली राशि बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दी। इसके अलावा भूमिहीन खेत मजदूरों के परिवारों को भी नई शुरू की गई योजना इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना के तहत सालाना इतनी ही राशि मिलेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बताया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें नए राशन कार्ड दिए जाएंगे। ये सभी योजनाएं 26 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। मंत्रिमंडल ने भारतीय संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे होने पर योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया है।