भास्कर अपडेट्स:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दो मंजिला मकान की छत गिरी, तीन महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित इब्राहिमपुर गांव में गुरुवार (29 अगस्त) को दो मंजिला मकान की छत गिर गई। हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना को लेकर और जानकारी आना बाकी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्मचारी की हत्या, आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में चाकू मारा कर्नाटक के बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (28 अगस्त) को एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामकृष्ण रमेश (45) के रूप में हुई। वह एयरपोर्ट पर ट्रॉली खींचने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण BMTC बस से एयरपोर्ट पहुंचा था। तभी रमेश नाम के व्यक्ति से उसका झगड़ा हुआ। रमेश ने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रमेश को शक था कि उसकी पत्नी का रामकृष्ण के साथ अवैध संबंध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर; राजौरी में सर्च जारी, कल मुठभेड़ हुई थी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें दो माछिल और एक तंगधार में ढेर हुए हैं। सेना ने बताया कि हमें आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी। 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। फिर फायरिंग शुरू हो गई। दूसरी तरफ, राजौरी में भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राजौरी में बुधवार (28 अगस्त) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…