भास्कर अपडेट्स:अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर हैरी ट्रूमैन से टकराया व्यापारिक जहाज, इजिप्ट के पास हादसा, कोई घायल नहीं
अमेरिका के एयरक्राफ्ट कैरियर USS हैरी ट्रूमैन और एक व्यापारिक जहाज के बीच बुधवार को रात 11:45 बजे इजिप्ट के पोर्ट सईद के पास टक्कर हो गई। अमेरिकी नौसेना ने इसकी पुष्टि की है। नौसेना ने बयान जारी कर कहा कि इस हादसे में कोई घायल हुआ है, न ही जहाज में किसी तरह की दिक्कत आई है। आज की अन्य बड़ी खबरें… महाराष्ट्र में साइबर अपराधियों ने बैंक का सिस्टम हैक कर ₹3.7 करोड़ ट्रांसफर किए चंद्रपुर जिला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के ऑनलाइन सिस्टम को हैक कर 3.7 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम ने 1.31 करोड़ रुपए रिकवर कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने 7 और 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच RTGS के जरिए कुल 33 ट्रांजेक्शन किए किए। इससे नोएडा और अन्य शहरों में स्थित बैंकों अकाउंट्स में 3 करोड़ 70 लाख 64 हजार 742 रुपए ट्रांसफर किए। पुलिस की साइबर टीम ने 1 करोड़ 31 लाख 99 हजार 319 रुपए बरामद किए हैं। 6 वकील और 2 ज्युडीशियल ऑफिसर 7 हाईकोर्ट्स में जज के रूप में प्रमोट छह वकीलों और दो ज्युडीशियल ऑफिसर गुरुवार को हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गए। कानून मंत्रालय ने बताया कि देश के सात हाईकोर्ट के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं। इसमें दो वकीलों को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एडिशनल जज जबकि दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और कर्नाटक हाईकोर्ट में एक-एक वकील को जज बनाया गया है। वहीं, गुवाहाटी और कलकत्ता हाईकोर्ट में एक-एक ज्युडीशियल ऑफिसर को जज के रूप में प्रमोट किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर पैसेंजर से ₹4.93 करोड़ के डायमंड बरामद, लैपटॉप की बैटरी में छिपाकर रखे थे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात CISF ने पैसेंजर से करीब 4.93 करोड़ रुपए के सिंथेटिक डायमंड जब्त किए हैं। CISF को पैसेंजर के बैग से जांच के दौरान ये डायमंड्स मिले हैं। पैसेंजर को एयर इंटेलिजेंस यूनिट और मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि डायमंड्स को लैपटॉप की बैटरी के बॉक्स में 26 पैकेटों में छिपाया गया था। इन डायमंड्स का कुल वजन करीब 2147.20 कैरेट था। हर्षवर्धन सपकल महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष; विजय वडेट्टिवार पार्टी विधायक दल के नेता महाराष्ट्र कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। हर्षवर्धन सपकल राज्य में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। वे नाना पटोले की जगह लेंगे। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पटोले ने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, विजय वडेट्टिवार को पार्टी ने विधानसभा में विधायक दल का नेता बनाया है। वे ब्रह्मपुरी से विधायक हैं। गुजरात में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता गुजरात के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर से करीब 34 किमी दूर था। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को Z श्रेणी की सुरक्षा, खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद फैसला गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को Z श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
उनकी सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें उनके घर पर आर्म्ड स्टेटिक गार्ड्स के अलावा 24 घंटे सुरक्षा देने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में काम करने वाले आर्म्ड कमांडो शामिल हैं। एक्टर कमल हासन DMK के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के चीफ कमल हासन जल्द ही राज्यसभा सांसद बनेंगे। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने अपने कोटे से उन्हें उच्च सदन भेजने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कमल हासन के घर जाकर उनसे मुलाकात की और बधाई दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, DMK और MNM के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक समझौता हुआ था, जिसके तहत DMK को राज्यसभा में एक सीट देने का वादा किया गया था। कमल हासन की पार्टी MNM ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था बल्कि उसने तमिलनाडु में DMK के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन का समर्थन किया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस- ED की याचिका पर AAP नेता अमानतुल्लाह को नोटिस, 21 मार्च को अगली सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर गुरुवार को AAP नेता अमानतुल्लाह खान को नोटिस जारी किया। जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी है। इस केस में अमानतुल्लाह को ट्रायल कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। ED ने अपनी याचिका में जमानत को भी रद्द करने की मांग की है। मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी। तब तक निचली अदालत में कार्यवाही स्थगित रहेगी। मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का बुधवार रात निधन हो गया। वह 80 साल के थे। गुरुवार को परिवार वालों ने बताया कि पंडित कारेकर ने मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से बीमार थे। गोवा में जन्मे पंडित प्रभाकर कारेकर अपने प्रसिद्ध भजन बोलावा विठ्ठल पाहावा विठ्ठल और वक्रतुण्ड महाकाय के लिए जाने जाते थे। वे एक बेहतरीन गायक थे। एयरो इंडिया 2025 में HTT-40 विमान उड़ाएंगे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या एयरो इंडिया 2025 में HTT-40 ट्रेनर विमान उड़ाने वाले हैं। यह आयोजन 10 से 14 फरवरी तक येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होगा। एयरो इंडिया देश का सबसे बड़ा एविएशन शो है, जिसमें आधुनिक विमानों का प्रदर्शन किया जाता है। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया असम राइफल्स ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर कांगपोकपी जिले के सेहजंग गांव के इलाके में अवैध अफीम की खेती नष्ट की। 12 फरवरी को गुप्त सूचना मिलने बाद सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। लगभग छह एकड़ में फैले दो बड़े अफीम के बागानों को नष्ट किया गया। यहां से करीब 30 किलोग्राम अफीम पैदा होने की संभावना थी। LoC पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान से ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। बुधवार शाम पुंछ जिले के जम्मू संभाग के बालाकोट इलाके में LoC पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी जमकर जवाब दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।