Heart ailment coming down age: भारत में हार्ट की खराबी के कारण तेजी से लोगों की जिंदगी छोटी होती जा रही है. 25 साल के युवा भी इस हार्ट की खराबी से प्रभावित होने लगे हैं. आंकड़ों के मुताबिक अगले कुछ सालों में हार्ट की खराबी के कारण सबसे ज्यादा लोगों की मौत होने वाली है.