भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में:ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, विराट मैन ऑफ द मैच; फाइनल दुबई में होगा
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की। जो मैच में निर्णायक साबित हुई। कोहली के अलावा, केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। गेंद से मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके। कोहली मैन ऑफ द मैच रहे। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस 1. प्लेयर ऑफ द मैच : विराट कोहली विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने 98 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके शामिल रहे। कोहली 30 रन के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। कोहली 225 रन के स्कोर पर आउट हुए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 96 बॉल पर 73 रन की पारी खेली। 4 रन पर कूपर कोनोली के आउट होने के बाद उतरे और 4 अहम साझेदारियां करके ऑस्ट्रेलिया को 200 के करीब तक पहुंचाया। स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ 50, मार्नस लाबुशेन के साथ 56, जोश इंग्लिस के साथ 34 और एलेक्स कैरी के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की। 4. टर्निंग पॉइंट विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की साझेदारी मैच का टार्निंग पॉइंट साबित हुई। 265 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 111 बॉल पर 91 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत को रन चेज में आगे कर दिया। 5. मैच रिपोर्ट दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) और एलेक्स कैरी (61 रन) की फिफ्टी के सहारे 264 रन का स्कोर बनाया। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने 42 रन बनाए। नाथन एलिस और एडम जम्पा को 2-2 विकेट मिले। पढ़ें मैच अपडेट्स…