Sports

भारत 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारा:न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता दूसरा मैच; सैंटनर ने मैच में 13 विकेट लिए

Share News

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है। टीम इंडिया को पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट में कीवियों ने 113 रन से हराया। इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। भारतीय टीम ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड ग्राफिक्स में दिन के टॉप परफॉर्मर्स दोनों कप्तानों की बात… रोहित शर्मा बोले- यह हार निराशाजनक यह हार निराशाजनक है, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हम मौकों को भुना नहीं पाए। हमारी बल्लेबाजी संतोषजनक नहीं रही, टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने जरूरी होते हैं, साथ ही रन बनाना उतना ही जरूरी होता है। हमने न्यूजीलैंड को ठीक-ठाक स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन हम अंतिम पारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 259 पर रोकना अच्छा था, हालांकि पिच उतनी भी मुश्किल नहीं थी, अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो शायद हम बेहतर स्थिति में होते। यह एक टीम की हार है। हमारा ध्यान अगला टेस्ट मैच जीतने पर होगा। टॉम लैथम ने कहा- यह एक खास लम्हा यह एक खास लम्हा और एहसास है। यह पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया। हम जब भी यहां पर आए हैं, हमने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ना बहुत जरूरी था और दोनों पारियों में जिस तरह से सैंटनर ने गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। दोनों ही मैचों में परिस्थितियां अलग थीं। हमें ऑलआउट होने के बाद पता था कि भारत वापसी के लिए आएगा और उन्होंने ऐसा किया भी। जिस तरह से फिलिप्स और एजाज ने सैंटनर के साथ गेंदबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ है। भारत पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर कायम
पुणे में हार के बावजूद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कायम है। भारत के खाते में 62.82% पॉइंट्स हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 50.00% पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। इस साइकल में भारत के 6 मैच शेष हैं, इनमें से 5 ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं। भारतीय टीम को अपने दम पर WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 6 में से 4 मैच जीतने होंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप। न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क। तीसरे दिन के खेल के अपडेट देखने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजरिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *