Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

भारत-श्रीलंका पहले वनडे में सुपर ओवर होना था:अंपायरों ने गलती मानी, कहा- ICC नियमों को समझने में भूल हुई

Share News

भारत और श्रीलंका के बीच 2 से 7 अगस्त के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अंपायरों ने सुपर ओवर नहीं कराने पर गलती मान ली है। यह मैच टाई हुआ था। ESPN क्रिक इंफो के मुताबिक फील्ड अंपायर जोएल विल्‍सन और रवींद्र विमलासिरी, साथ ही रेफरी रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफल और चौथे अंपायर रुचिरा पल्‍लीयागुरुगे ने अंदरूनी तौर पर यह माना है कि ICC के वनडे मैच में टाई होने पर सुपर ओवर कराने के नियम को लेकर कुछ भ्रम था। इन्हें समझने में भूल हुई। ICC के खेल नियमों में कहा गया था कि टाई होने की स्थिति में टीमें नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेलेंगी। अंपायर्स को भ्रम था कि क्या इस दौरे के लिए श्रीलंका बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते में सुपर ओवर की अनुमति है या नहीं, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि टाई पर खत्म होने वाले सभी वनडे मैचों में समय और परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर खेला जाएगा। क्या है ICC नियम
2023 में ICC ने वनडे मैचों के लिए जारी किए गए नए नियमों में कहा था कि यदि दोनों पारियों के पूरा होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं, तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहेगा तो तब तक सुपर ओवर होंगे, जब तक विजेता ना निकले। अगर विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई होगा। 48वें ओवर में 2 विकेट गिरने से मैच हुआ टाई
कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे। टीम इंडिया को 231 रन के टारगेट हासिल करने के लिए अंतिम तीन ओवर में पांच रन की जरूरत थी, जबकि उसके दो विकेट बाकी थे। शिवम दुबे ने एक चौका लगाया, लेकिन 48वें ओवर में भारत ने लगातार विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम भी सभी विकेट खोकर 47.5 ओवर में 230 रन ही बना पाई थी और यह मैच टाई हुआ था। इस मैच में अंपायरों ने सुपर ओवर नहीं कराया। पूरी खबर श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती
श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 32 रन से हराया। जबकि आखिरी और तीसर वनडे में 110 रन से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत ली थी। ये खबरें भी पढ़ें… श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती: गंभीर की कोचिंग में पहली हार, कोहली-गिल समेत टॉप ऑर्डर फेल रहा श्रीलंका ने इतिहास पलटते हुए भारत को 27 साल बाद वनडे सीरीज हराई। पूरी खबर दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली: सिलेक्टर्स ने टीमों का ऐलान किया; श्रेयस अय्यर को कप्तानी, ईशान टीम डी में चुने गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में नहीं खेल रहे हैं। बुधवार को BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान किया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *