Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Technology

भारत में पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी MG M9 लॉन्च:सेकेंड-रो में मसाज वाली लाउंज सीट्स, 548km की रेंज और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स

Share News

भारतीय बाजार में आज (21 जुलाई) पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) कार MG M9 लॉन्च हो गई है। JSWMG इंडिया ने इसे 8 मसाज मोड वाली लग्जरी लॉउंज सीट्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी का दावा है कि ये लग्जरी MPV एक बार में फुल चार्ज करने पर 548km चलेगी। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ए़डवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) दिए गए हैं। यूरो और ऑस्ट्रेलियन NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। भारत में ये कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है और इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी इसे प्रीमियम एमजी सिलेक्ट आउटलेट से बेचेगी। इंडिया में इसका मुकाबला किया कार्निवाल (कीमत- ₹63.91 लाख रुपए) और टोयोटा वेलफायर (कीमत- ₹1.22-1.32 लाख रुपए) से होगा, लेकिन दोनों ही कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक नहीं हैं, बल्कि हाइब्रिड हैं। कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे लाख रुपए देर ऑफिशियल वेबसाइट या MG सिलेक्ट आउटलेट से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू होगी।
एक्सटीरियर: LED लाइटिंग सेटअप और 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील दूसरी लग्जरी MPV की तरह MG M9 एक वैन जैसी दिखती है, लेकिन इसमें कई खास डिजाइन टच दिए गए हैं, जो इस MPV को और भी आकर्षक बनाते हैं। ब्लेंक ऑफ ग्रिल और अग्रेसिव स्टाइल बंपर इसे आगे से बोल्ड और दमदार लुक देते हैं। इसमें आपको पतली LED DRL और एंगुलर हाउसिंग में हेडलाइट्स मिलती हैं, जो इसे शानदार अपीयरेंस देती है। एमजी ने डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया है। इसमें 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और चौड़े व्हील आर्क दिए गए हैं, जो MPV कार को बोल्ड लुक देते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लैंप्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। केबिन: टच स्क्रीन के साथ पावर्ड ऑटोमन सीटें MG M9 के अंदर में आपको सिंपल डैशबार्ड मिलता है। डैशबोर्ड पर दो स्क्रीन और टच कंट्रोल दिए गए हैं। केबिन में ब्लैक और टेन कलर थीम दी गई है जो इसे अंदर से लग्जरी फील देती है, लेकिन किसी भी लग्जरी MPV की तरह इसका सबसे ज्यादा अनुभव दूसरी पंक्ति की सीटों पर होता है। इसमें दो बड़ी पावर्ड ऑटोमन सीटें दी गई है, जिन पर बड़ी साइज के लोग आराम से बैठ सकते हैं। इन सीटों में हीटेड, वेंटिलेटेड और 8 तरह से मसाज फंक्शन भी दिया गया है। ये सीटें 16 तरह से पावर एडजस्ट हो सकती है और जरूरत पड़ने पर इन्हें बेड भी बनाया जा सकता है। पीछे की तरफ इंटरटेनमेंट के लिए स्क्रीन और प्राइवेसी के लिए सनब्लाइंड दिए गए हैं। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी है, जिससे केबिन में अच्छी खासी रोशनी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *