भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट का दूसरा दिन:जडेजा 86 रन पर आउट, तस्कीन ने शतक बनाने से रोका; इंडिया 350 पार
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज के पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं। शतक बना चुके रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप क्रीज पर हैं। रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए। वे दूसरे दिन कोई रन नहीं बना सके। जडेजा को तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। तस्कीन ने 199 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की। भारतीय टीम ने पहले दिन के स्कोर 339/6 से खेलना शुरू किया। अश्विन ने 102 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड