Thursday, April 17, 2025
Latest:
Sports

भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट, चौथे दिन का खेल 9:30 बजे से:इंडिया जीत से 6 विकेट दूर, दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 158/4

Share News

टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत से 6 विकेट दूर है। चौथे दिन का खेल 9:30 बजे से शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम ने शनिवार को मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है। कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से 10 ओवर का खेल कम हुआ। बांग्लादेश की पारी के दौरान पहले खेल काफी देर तक रुका रहा, फिर स्टंप्स कर दिया गया। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने शतक बनाए। यह गिल के टेस्ट करियर की पांचवीं और पंत के करियर की छठी सेंचुरी है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड पहला सेशन : गिल और पंत ने अर्धशतक पूरा किया
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहला सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने इस सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 124 रन बनाए। लंच तक भारत का स्कोर 205/3 रहा। इस दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक पूरा किया। दूसरा सेशन : भारत ने पारी डिक्लेयर की, गिल और पंत का शतक
दूसरे सेशन के दौरान भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की। बांग्लादेश को 515 रनों का टारगेट दिया। गिल (119*) और पंत (109) ने शतक लगाया। गिल-पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जवाब में टी-ब्रेक तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए। शादमान इस्लाम और जाकिर हसन के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। तीसरा सेशन : बांग्लादेश ने 4 विकेट खोए
तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी के 4 विकेट गंवा दिए। जाकिर हसन 33, शादमान इस्लाम 35, मोमिनुल हक 13 और मुश्फिकुर रहीम 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *